जानिसार अख्तर/ लखनपुर। लखनपुर विकासखंड के ग्राम तुरना में 35 नए राशन कार्ड धारियों को 3 माह से राशन नहीं मिलने पर नवीन राशन कार्ड धारियों ने लखनपुर एसडीएम से दुकान संचालक की शिकायत कर दुकान संचालक को हटाने की मांग कर रहे हैं ग्रामीणों से जानकारी के मुताबिक ग्राम पंचायत तुरना में राशन दुकान वर्तमान में लक्ष्मी स्वयं सहायता समूह के अध्यक्ष बिंदेश्वर राजवाड़े के द्वारा संचालित किया जा रहा है। गांव के 35 नवीन राशन कार्ड हितग्राहियों का आवंटन तीन माह दिसंबर जनवरी-फरवरी 2020 -21 से वितरण नहीं किया गया है। जबकि दुकान संचालक द्वारा नवीन राशनकार्ड धारियों का ऑनलाइन में वितरण दर्ज कर दिया गया है हितग्राहियों के द्वारा राशन वितरण के संबंध में बोले जाने पर शासकीय उचित मूल्य दुकान संचालक द्वारा गाली-गलौज व राशन नहीं देने की धमकी दिया जाता है तथा महिला हितग्राहियों के साथ अभद्र व्यवहार किया जाता है राशन वितरण नहीं होने से हितग्राहियों को भूख का सामना करना पड़ रहा है जिसे लेकर 25 जनवरी दिन सोमवार को ग्राम तुरना के 35 नवीन राशन कार्ड हितग्राहियों ने दुकान संचालक के खिलाफ एसडीएम से शिकायत कर दुकान संचालक को हटाने की मांग की है। इस दौरान जनपद सदस्य शराफत अली उपसरपंच लल्लूराम पंच सेवक राम खोल बहरा राम, रामनारायण, रूपम दास सहित नवीन राशन कार्ड धारी हितग्राही उपस्थित रहे।
तुरना के नवीन राशन कार्ड धारियों को राशन नहीं मिलने पर दुकान संचालक की शिकायत एसडीएम से की

