सीमेंट फैक्ट्री से जहरीली गैस रिसाव… कई स्कूल छात्रा हुई बेहोश
बलौदा बाजार के श्री सीमेंट प्लांट खपराडीह के एएफआर से गैस रिसाव की वजह से 38 बच्चों के तबीयत खराब होने और उनके बेहोश होने की वजह से ग्रामीणों में भारी आक्रोश देखने को मिला. कंपनी प्रबंधन के खिलाफ ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया. इसके बाद श्री सीमेंट संयंत्र खपराडीह पर कार्रवाई हुई. कंपनी के एएफआर के फीडिंग सिस्टम और श्रेडर सिस्टम को सील कर दिया गया. एएफआर से जहरीली गैस उत्सर्जित होना पाए जाने पर जिला प्रशासन, पुलिस, पर्यावरण संरक्षण विभाग ने कार्रवाई करते हुए संयंत्र के नार्थ वेस्ट में स्थित एएफआर एरिया को सील किया है.