BREAKING : ED दफ्तर पहुंचे कवासी लखमा, पूछताछ के लिए हुई पेशी …
रायपुर। छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री कवासी लखमा आज प्रवर्तन निदेशालय (ED) के दफ्तर पहुंचे। बता दे कि छत्तीसगढ़ शराब घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) का शिकंजा पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा और उनके बेटे हरीश लखमा कसा हैं।
लखमा का बयान –
कवासी लखमा ने मीडिया से कहा, “मैं जांच एजेंसी के साथ पूरी तरह सहयोग कर रहा हूं। सच जल्द ही सबके सामने आ जाएगा।”
राजनीतिक हलचल तेज –
लखमा की ईडी के सामने पेशी के बाद राजनीतिक गलियारों में चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है। कांग्रेस ने इसे राजनीतिक बदले की कार्रवाई करार दिया है, जबकि विपक्ष ने जांच को निष्पक्ष बताते हुए सख्त कार्रवाई की मांग की है।
अगले कुछ घंटों में ईडी की कार्रवाई से जुड़ी और जानकारियां सामने आने की संभावना है।