BREAKING NEWS:रायपुर सिलतरा औद्योगिक क्षेत्र में स्थित हिंदुस्तान कॉइल्स लिमिटेड प्लांट में बड़ा हादसा, दो मजदूर की दर्दनाक मौत
रायपुर।छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से लगे सिलतरा औद्योगिक क्षेत्र शनिवार देर रात बड़ा हादसा हो गया. जहां देर रात हिंदुस्तान कॉइल्स लिमिटेड प्लांट ( HCL) में 2 मजदूरों की जिंदा जलकर मौत हो गई. बताया जा रहा है कि यह दर्दनाक हादसा प्लांट में क्रेन टूट जानी के वजह से हुआ,यह पूरा मामला सिलतरा चौकी थाना का क्षेत्र का है. जहां HCL प्लांट में क्रेन टूटने से मजदूर जितेन्द्र श्रीवास, सोनू राय की मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस ने प्रबंधन से की पूछताछ की. मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए अंबेडकर अस्पताल भेजा गया. जानकारी के मुताबिक, मरने वालों में एक मजदूर बिहार का था, जिसका नाम सोनू राय उम्र 30 वर्ष है. वहीं, दूसरे मजदूर का नाम जितेंद्र श्रीवास उम्र 32 वर्ष था. जो बिलासपुर का रहने वाला था. दोनों मजदूर क्रेन ऑपरेटर का काम करते थे. ये दोनों किराये के मकान में रहते थे. इनकी नाइट में ड्यूटी लगी हुई थी. इसी दौरान हुए हादसे में इनकी मौत हो गई है.