
बिलासपुर के आदतन बदमाश रंजन गर्ग ने नेशनल हाइवे के समीप एक एकड़ सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा कर फार्म हाउस बना लिया था, जिस पर शुक्रवार को प्रशासन ने कार्यवाही करते हुए बुलडोजर चलाकर गिरा दिया गया। यह वही रंजन गर्ग है जिसे कुछ दिन पहले एक सिपाही पर बंदूक तानी थी। दरअसल बिलासपुर में मस्तूरी हाईवे में बदमाश द्वारा अवैध कब्जा किया गया था जिसकी शिकायत कलेक्टर से की गई थी। कलेक्टर के आदेश के बाद पुलिस और राजस्व अधिकारियों ने यह कार्यवाही की है। सूत्रों की माने तो जहां जमीन पर उसने कब्जा करके फार्म हाउस बनवाया था वहां पर अवैध रूप से गतिविधियां संचालित करता था जैसे कि अवैध शराब अवैध हथियार और जुए सट्टे का काम करता था। इसके साथ ही आसपास के लोगों को धमकता रहता था जिससे परेशान होकर वहां के स्थानीय लोगों ने इस अवैध कब्जे की शिकायत कलेक्टर से की थी जिसके बाद कलेक्टर ने संज्ञान लेते हुए यह कार्यवाही का आदेश दिया