बाबा गुरु घासी दास के मनखे मनखे एक समान का संदेश को हम सब आत्मसात करे :-धर्मजीत सिंह
बिलासपुर।बाबा गुरु घासी दास जयंती महोत्सव परसदा के ग्राम भरनी में 3 दिवसीय मेले का आयोजन किया गया जिसमें विधायक.तखतपुर डॉ धर्मजीत सिंह ने बाउंड्री वॉल के लिए 20 लाख रुपए देने की घोषणा की जिसके आयोजक पंडित उमादत्त घीतलहरें ने बताया कि यह मेला 3 दिवसीय विशाल रूप से होता है जिसमें आस पास से लाखों लोग मेले आते महोत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में तखतपुर विधायक धर्मजीत सिंह विशिष्ट अतिथि लोकप्रिय भाजपा नेता संतोष कौशिक , परसदा सरपंच संतराम लहरे ,उमादत्त घिरतलहरे, मनोज सोनकर निलेश ठाकुर अवतार मानिकपुरी जगत राम साहू कैलाश वस्त्रकार मनोज बघेल मोहन पटले आदि लोग शामिल हुए