रायपुर वॉच

पूर्व सभापति अवाम किसान जवान कल्याण महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष मुरारी मिश्रा के द्वारा लगातार १५ वे वर्ष की पदयात्रा ग्राम गोढ़ी एस सिंगारपुर माउली से २० दिसम्बर से शुरू की जाएगी 

Share this

पूर्व सभापति अवाम किसान जवान कल्याण महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष मुरारी मिश्रा के द्वारा लगातार १५ वे वर्ष की पदयात्रा ग्राम गोढ़ी एस सिंगारपुर माउली से २० दिसम्बर से शुरू की जाएगी 

रायपुर।ज़िला पंचायत के पूर्व सभापति अवाम किसान जवान कल्याण महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष मुरारी मिश्रा के द्वारा लगातार १५ वे वर्ष की पदयात्रा ग्राम गोढ़ी एस सिंगारपुर माउली से २० दिसम्बर से शुरू की जाएगी –जो लेवई बिजराडीह खपराडीह राजाढार खमरिया मिर्गी परसाडीह मल्दी देवरानी आमाकोनी मोपर सेम्हराडीह होते हुए २४ दिसम्बर को बलौदा बाज़ार पहुँच कर मान लोकप्रिय मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय जी के नाम से शराब बन्दी को लेकर तथा गाँव गाँव बीक रहे अवैध शराब के ख़िलाफ़ कड़ा क़ानून बनाने की माँग को लेकर ज्ञापन दोपहर १ बजे के आसपास सौपा जाएगा—!!
शराब के कारण गाँव गाँव में दुर्दशा का आलम है —महिलायें एवम् लड़कियों का गाँव में जीवन जीना दुर्भर एवम् कष्टप्रद हो गया है — बच्चे पढ़ाई लिखाई नहीं कर पा रहे है एवम् किसान अपना खेत बेच बेच के मज़दूर बनते जा रहे है —–शराब के कारण छत्तीसगढ़ के गाँव गाँव में विकराल समस्या खड़ी हो गई है —–इसका एक ही हल है कि गाँव गाँव में बिक रहे अवैध शराब के ख़िलाफ़ कड़ा क़ानून बनाया जाएँ तथा सिर्फ़ कोचिया के ख़िलाफ़ ही नहीं बल्कि दुकानदार के ख़िलाफ़ भी एवम् आबकारी विभाग एवम् थाने के ख़िलाफ़ भी कड़ी कार्यवाही की जाएँ तथा शराब बंदी की जाये —–विदित हो कि श्री मुरारी मिश्रा द्वारा अभी तक लगातार १४ साल की शराब एवम् नशा विरोधी पदयात्रा की जा चुकी है जिसके तहत ४४९ गाँव तथा १५५९ किलोमीटर की पदयात्रा की जा चुकी है एवम् प्रदेश अपने तरह का एक इकलौता यह जन जागरण अभियान जन चेतना पदयात्रा के माध्यम से एवम् जनता के सहयोग से आगे बढ़ते चला जा रहा है —किसान जवान कल्याण महासंघ के समस्त किसानों ने आम जनता से इस आंदोलन में शामिल होने की अपील की है !!

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *