तोरवा शराब दुकान स्थानांतरित करने जनप्रतिनिधियों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
– सुरेश सिंह बैस
बिलासपुर। पावर हाउस तोरवा के समीप स्थित शराब दुकान स्थानांतरित करने के लिए जनप्रतिनिधियों ने कलेक्ट्रेट पहुंच कर ज्ञापन सौंपा है। ज्ञात हो चुचुहियापारा शराब दुकान स्थानांतरित होकर पुराना पावर हाउस से देवरीखुर्द मोड़ के मध्य में मेन रोड पर प्रारंभ की गई थी जो आज भी चल रही है। मेन रोड पर होने के कारण लगातार कानून व्यवस्था की स्थिति उत्पन्न होती है। आये दिन राहगीरों से शराब पीकर मारपीट करना आम बात है, गत एक दिसम्बर 2024 को रात 8.30 बजे मारपीट की जा रही थी जिसमें कई आमजन एवं गुजरने वाले वाहन चालको के साथ भी मारपीट की गई। आज जिलाधीश कार्यालय पहुंचकर जनदर्शन कार्यक्रम के तहत कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता एवं पूर्व उपाध्यक्ष अरपा विकास प्राधिकरण अभयनारायण राय के प्रतिनिधित्व में कांग्रेस के पार्षद एमआईसी सदस्य अजय यादव, परदेशी राज, ईब्राहिम खान, कांग्रेस के युवा नेता कमलेश दुबे, राजा व्यास ने जिलाधीश से मांग कि की उक्त अंग्रेजी शराब दुकान को पावर हाउस मेन रोड से स्थानांतरित किया जाये। जिलाधीश ने आश्वासन दिया है कि परिक्षण कराकर कारवाई करेंगे। प्रतिनिधि मण्डल जिला आबकारी से भी मुलाकात कर ज्ञापन सौपा।अभयनारायण राय ने जानकारी देते हुए बताया कि रविवार की रात की घटना की जानकारी फोन द्वारा पुलिस अधीक्षक को दी गई उन्होंने तत्काल पुलिस बल भेजा और हंगामा कर रहे लोगो को गिरफ्तार करवाया। कानून व्यवस्था की स्थिति को देखते हुए स्थानांतरित करने का निर्णय जिला प्रशासन आबकारी विभाग जल्द नहीं लेगा तो जन आंदोलन की रूपरेखा बनाई जायेगी। जो सर्वदलीय होगी।इसी मुद्दे पर वार्ड क्रमांक 42 के पार्षद लक्ष्मी यादव ने भी आपत्ति जताते हुए कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है और दुकान कहीं और हटाने की मांग की है।