क्राइम वॉच

ई रिक्शा की बैट्री चार्जर एवं ड्रोन कैमरा चोरी करने वाला शातिर चोर, चढ़ा पुलिस के हत्थे

Share this

ई रिक्शा की बैट्री चार्जर एवं ड्रोन कैमरा चोरी करने वाला शातिर चोर, चढ़ा पुलिस के हत्थे

बिलासपुर। पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार  प्रार्थी तेजस्वी वर्मा ने दिनांक 02.12.2024 को रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह अपने दोस्तों के साथ बंगालीपारा में किराये के रूम में रहता है, जाब की तैयारी कर रहा है साथ ही पार्ट टाइम विडियो शूटिंग का कार्य करता है कि दिनांक 01.12.2024 के रात्रि खाना खाकर सो गये थे, 4-5 लोग एक साथ रहने के कारण दरवाजा बंद नहीं किये थे जो सुबह करीब 09.00 बजे सोकर उठे तो देखे कि टेबल में रखे सोनी कंपनी का कैमरा एवं ड्रोन कैमरा तथा इलेक्ट्रॉनिक ईविंग मशीन कुल किमती करीब 95300/- नहीं था, कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है। प्रार्थी सरकंडा थाना पहुंचकर चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह ई-रिक्शा चलाता है, प्रतिदिन की भांति वह अपने ई रिकशा को घर के सामने लॉक कर खड़ी किया था, जो आज सुबह करीब 07.00 बजे ई रिक्शा को सफाई कर रहा था तब देखा कि रिक्शा के बैट्री चार्जर किमती 6000/- रू. का नहीं था,कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है, उक्त रिपोर्ट पर अप.क्र. 1498/24 धारा 305 बीएनएस दर्ज कर अज्ञात आरोपी की पतासाजी जुट गई। सीसीटीव्ही कैमरों फूटेज का अवलोकन करने पर संदेही विकास पाण्डेय के रूप में पहचान हुआ जिसके संबंध में उच्च अधिकारियों को अवगत कराया गया और नगर पुलिस अधीक्षक सरकंडा सिद्धार्थ बघेल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक निलेश पाण्डेय के नेतृत्व में तत्काल टीम तैयार कर संदेही विकास पाण्डेय को उसके निवास से पकड़ा गया। जिसे बैटरी चार्जर एवं कैमरों के संबंध में पूछताछ करने पर घर में छिपा कर रखना बताते हुये चोरी किया हुआ माल बरामद कराया। जिसे जप्त कर आरोपी विकास उर्फ गट्टू महराज पिता राम कुमार पाण्डे उम्र 19 वर्ष निवासी बंगालीपारा गली नं. 3, जायसवाल आटा चक्की के पास सरकण्डा, थाना गिरफ्तार कर न्यायिक विमान पर भेजा गया।

उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरी. निलेश पाण्डेय, उप निरीक्षक देवेन्द्र तिवारी, प्रधान आरक्षक शोभित कैवर्त, आर. मुकेश शर्मा, शिव जोगी एवं अन्य का महत्वपूर्ण योगदान रहा।0

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *