रायपुर वॉच

छात्र खुद पर पेट्रोल छिड़क कर दी आत्मदाह की चेतावनी, जानिए वजह

Share this

छात्र खुद पर पेट्रोल छिड़क कर दी आत्मदाह की चेतावनी, जानिए वजह

रायगढ़। जिले के शासकीय किरोड़ीमल डिग्री कॉलेज में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक छात्र ने खुदपर पेट्रोल छिड़ककर आत्मदाह करने का प्रयास किया। गनीमत रही की अन्य छात्रों ने समय रहते उस छात्र को रोक लिया। दरअसल, ये छात्र लंबे समय से बंद पड़ी कॉलेज लाइब्रेरी को फिर से खुलवाने की मांग कर रहे थे। जब उनकी बात किसी ने नहीं सुनी, तब उन्हें इस तरह का कदम थाना पड़ा। इससे पहले छात्र प्रिंसपल के चैंबर के बाहर धरने पर बैठे थे, जहां उन्होंने कॉलेज प्रशासन से जल्द लाइब्रेरी खोलने की मांग की। छात्रों का कहना था कि लाइब्रेरी बंद होने से उनकी पढ़ाई में गंभीर समस्या हो रही है।

एमए सोशियोलॉजी चतुर्थ सेमेस्टर के छात्र शाकिब अनवर ने बताया कि उन्होंने अन्य छात्रों के साथ मिलकर धरना दिया और लाइब्रेरी खोलने की मांग की। इस दौरान छात्रों ने कॉलेज प्रशासन से तुरंत कार्रवाई कर लाइब्रेरी खोलकर बच्चों को बुक्स उपलब्ध कराने की अपील भी की। शाकिब ने बताया कि, “कॉलेज प्रशासन में आपसी तालमेल की कमी है, जहां सभी एक-दूसरे पर आरोप लगाकर जिम्मेदारी से बचने का प्रयास

 

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *