TIGER IN CITY

TIGER IN CITY:शहर में घुसा बाघ, वन विभाग ने 10 घंटे की कोशिशें के बाद ट्रेक्युलाइज कर पकड़ा

Share this

TIGER IN CITY:शहर में घुसा बाघ, वन विभाग ने 10 घंटे की कोशिशें के बाद ट्रेक्युलाइज कर पकड़ा

बलौदा बाजार|कसडोल के शहरी क्षेत्र में अचानक बाघ घुस आया। जैसे ही वन विभाग को बाघ के आने की सूचना मिली रेस्क्यू टीम हरकत में आ गई। यह बाघ की बरनवापारा अभ्यारण में विचरण की खबरें पिछले कुछ महीनो से मिल रही थी। वन विभाग का अमला लगभग 10 से 12 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बाघ को कसडोल के समीप जंगल में बेहोशी का इंजेक्शन मारकर पकड़ लिया है,उसके भविष्य में उसके ऊपर निगरानी रखने के लिए कॉलर आईडी लगाया गया है। रेंजर मयंक अग्रवाल ने मीडिया कर्मियों से बात करते हुए बताया कि रेस्क्यू ऑपरेशन खत्म होने के बाद ब्लड सैंपल लेकर बाघ को संरक्षित क्षेत्र में छोड़ने की तैयारी की जा रही है। गौरतलब है की पहली बार जब यह बाघ  कैमरे में ट्रैप हुआ था तभी से इस पर नजर रखी जा रही थी।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *