रायपुर वॉच

बाल आश्रम एवं राष्ट्रीय विद्यालय के स्थापना के 100 वर्ष पूर्ण होने पर शताब्दी समारोह का आयोजन…..

Share this
बाल आश्रम एवं राष्ट्रीय विद्यालय के स्थापना के 100 वर्ष पूर्ण होने पर शताब्दी समारोह का आयोजन…..

स्वतंत्रता संग्राम सेनानीयों द्वारा सिंचित भूमि बाल आश्रम आज वटवृक्ष बन चुकी है…….

रायपुर- बाल आश्रम एवं राष्ट्रीय विद्यालय रायपुर के स्थापना के 100 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आज राष्ट्रीय विद्यालय समिति एवं बाल आश्रम रायपुर के सयुंक्त तत्वावधान में शताब्दी समारोह तथा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी उत्तराधिकारी संगठन का सम्मेलन आयोजित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि माननीय राजे श्री महंत डाॅ राम सुंदर दास पूर्व विद्यायक छ.ग. शासन थे. कार्यक्रम के विशेष अतिथि श्री प्रमोद दुबे पूर्व महापौर वर्तमान में सभापति न.प.नि. रायपुर थे तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय महासचिव स्वतंत्रता संग्राम सेनानी उत्तराधिकारी परिवार समिति माननीय श्री जितेंद्र रघुवंशी ने किया. कार्यक्रम का प्रारम्भ ध्वजारोहण के साथ दीप प्रज्वलित कर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर किया गया. श्री गोकुल दास डागा द्वारा दोनों संस्थाओ के स्थापना के सम्बंध मे जानकारी दी गयी. श्री मुरली मनोहर खंडेलवाल ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के गतिविधियों के बारे में जानकारी दी. स्वतंत्रता संग्राम के योध्दा हमारे पूर्वजों ने अपने अंशदान से पंडरी में वर्ष 1961 में खरीदी गई भूमि के बड़े हिस्से को पिछली कांग्रेस सरकार के समय कुटरचना कर हड़पने के दोषी अधिकारी व भूमाफियाओं के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग शासन से की हैं अन्यथा आंदोलन की चेतावनी दी है। इस अवसर पर प्रोफेसर रामेंद्र नाथ मिश्र, श्री रामअवतार तिवारी, श्री रवि भोई, डॉ सुरेश शुक्ला, अरुण दुबे, डॉ किशोर अग्रवाल ने अपने विचार व्यक्त किए. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डा राम सुंदर दास ने अपने उद्बोधन में कहा कि आज इस पावन भूमि के शताब्दी समारोह में उपस्थित हुए जिसका कि अपना गौरव शाली इतिहास रहा है। उन्होंने कहा कि यह हम सब के लिये सौभाग्य की बात है. मुझे विश्वास है कि यहां निवासरत बच्चे अपने उद्देश्यों और अच्छी शिक्षा प्राप्त कर उच्च पद प्राप्त करेंगें । समारोह के विशिष्ट अतिथि जितेन्द्र रघुवंशी ने अपने उदबोधन में कहा कि आज हम एक ऐसी संस्था के स्थापना के शताब्दी समारोह में उपस्थित हुए जिसका बीज हमारे पूर्वजों ने बोया था और अब यह संस्था वटवृक्ष बन चुकी है उन्होनें कहा कि राज्य सरकार बड़े-बड़े उत्सव का आयोजन करती है लेकिन जिन स्वतंत्रता संग्राम सेनानीयों ने देश की आजादी के लिये अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया उनके सम्मान में कोई कार्यक्रम आयोजित नही किया जाता है यह हमारे लिए दुर्भाग्य की बात है उन्होनें बताया कि स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को सम्मान दिलाने कि लिए यह शताब्दी समारोह का आयोजन साल भर किया जाता रहेगा. इस दौरान कार्यक्रम में उपस्थित अन्य अतिथियों ने भी अपने विचार प्रकट किए जिसमें प्रमुख रूप से पूर्व महापौर वर्तमान में सभापति प्रमोद दुबे, अरूण दुबे आदि अन्य ने भी विचार व्यक्त किए । सेवानिवृ्त्त प्रो. रमेन्द्र नाथ मिश्र द्वारा स्वतंत्रता संग्राम सेनानीयों के दुलर्भ छायाचित्र को बाल आश्रम समिति के अध्यक्ष श्री अजय तिवारी को सप्रेम भेंट किया। इस दुर्लभ छायाचित्र में स्वतंत्रता संग्राम से जुड़े स्व. सरदार वल्लभ भाई पटेल, महंत लक्ष्मी नारायण दास, पंडित मदन माहन मालवीय, पंडित रविशंकर शुक्ल, जमुनादास बजाज, बैरिस्टर छेदीलाल, शिवदास डागा आदि अन्य इस छायाचित्र में हैं. कार्यक्रम में बाल आश्रम एवं राष्ट्रीय विद्यालय समिति के पदाधिकारीगण श्री गोकुल दास डागा, राज किशोर नत्थानी, गोवर्धन दास डागा, डाॅ सुरेश शुक्ला, मदन तालेड़ा, देवचंद श्रीश्रीमाल, रुपचंद श्रीश्रीमाल, हरिवल्लभ अग्रवाल एवं समस्त कर्मचारीगण आदि उपस्थित रहे. कार्यक्रम का समापन एक नन्ही बालिका के द्वारा प्रस्तुत मनमोहक सांस्कृतिक नृत्य से हुआ। इसके बाद आभार प्रकट करते हुए संस्था के अध्यक्ष श्री अजय तिवारी ने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को न्याय दिलाने के लिए वर्ष भर हर माह के प्रथम रविवार को कार्यक्रम का आयोजन किया जावेगा। समाज के सभी वर्गो को इस मुहिम से जोड़ा जावेगा एवं भविष्य में इस कार्यक्रम के द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर सभी को जागरुक किया जावेगा।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *