पवन की रंगोली भारत के रतन को समर्पित
बिलासपुर|शहर के सिरगिट्टी परिक्षेत्र महिमा नगर निवासी पवन सिंह बचपन से रंगोली बना रहा है अपनी मनमोहक रंगोली के लिए पवन काफ़ी लोकप्रिय भी है। इस वर्ष पवन ने दिवाली के उपलक्ष में देश के व्यक्तित्व के धनी समाज सेवी महान बिजनेसमैन स्व रतन टाटा को याद करते हुए उनकी रंगोली में तस्वीर उकेरी ।