CG CONGRESS POLITICS : कांग्रेस प्रत्याशी आकाश शर्मा की रैली में दिलचस्प नजारा, भूपेश-बैज ने किया एक दूसरे को नजरअंदाज
रायपुर। कांग्रेस प्रत्याशी आकाश शर्मा की रैली में दीपक बैज ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को नजरअंदाज किया। यह घटना तब हुई जब बैज रैली वाहन में चढ़ रहे थे और भूपेश बघेल ने उन्हें हाथ देकर ऊपर चढ़ाने की कोशिश की।
आकाश शर्मा युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष हैं और पहली बार चुनाव लड़ रहे हैं। उनका मुकाबला बीजेपी के सुनील सोनी से होगा। रायपुर दक्षिण उपचुनाव के लिए 13 नवंबर को वोटिंग और 23 नवंबर को मतगणना होगी।
इस उपचुनाव में कांग्रेस और बीजेपी दोनों पार्टियों के लिए प्रतिष्ठा का सवाल है, खासकर इसलिए कि यह सीट भाजपा विधायक बृजमोहन अग्रवाल के सांसद चुने जाने के बाद खाली हुई है।
