सीपत

भागवत सुन्ने पहुचा ग्राम पोड़ी में जनसैलाब

Share this

भागवत सुन्ने पहुचा ग्राम पोड़ी में जनसैलाब

श्रीमद्भागवत का पाठ किया जाए तो उसका अनंत पुण्य फल मिलता है :- पं राम कृष्ण दुबे

सीपत (सतीश यादव):– ग्राम पोड़ी मे चल रहे श्रीमद्भागवत पुराण कथा का पंच्घम दिवस भगवान के बाल रुपी कथा सुनने गांववासी हुये मद् मोह , मंगलुराम बैगा के वार्षिक श्राद्ध म आयोजित भागवत कथा सुनने गांववासी हुये उपस्थित दुबे जी बता रहे हैं कथा सुनें भर से कुछ नहीं होगा उसे जीवन में उतारना ही भागवत का सार है श्रीमद्भागवत कथा के पांचवें दिन कथावाचक पंडित रामकृष्ण दुबे ने भक्तों को भगवान श्रीकृष्ण की बाल लीला का वर्णन सुनाया। उन्होंने कहा कि भगवान कृष्ण के पैदा होने के बाद बक बगुला को उसको मौत के घाट उतारने के लिए अपनी राज्य की सर्वाधिक बलवान राक्षस चिर डाला।
पुरुषोत्तम महीने में भागवत कथा सुनने का महत्व है। इसके साथ ही श्रीमद्भागवत का पाठ किया जाए तो उसका अनंत पुण्य फल मिलता है। हालांकि कई लोगों के लिए ऐसा करना संभव नहीं है। इसलिए पुरुषोत्तम महीने में चतु:श्लोकी भागवत मंत्र पढ़ने से ही पूरी श्रीमद्भागवत पाठ का फल मिल जाता है।ईस भागवत कथा का आयोजन बैगा (जगजोत) परिवार है मुख्य जजमान, पुरुषोत्तम- परदेसिनीन, नारायण उषा, देवकुमार मोना, देवनारायण नंदनी,राचचरण कविता, रामरतन भगवती एव समस्त ग्रामवाशी.।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *