आवारा कुत्तो ने मचाया तांडव, पालतु मवेशियों को बना रहे शिकार
पुलस्त शर्मा मैनपुर – तहसील मुख्यालय मैनपुर नगर सहित क्षेत्र मे दिन ब दिन आवारा कुत्तो का बढ़ता आतंक से क्षेत्र के लोग सहम उठे है, बीते एक सप्ताह से आवारा कुत्तो ने मैनपुर नगर सहित आसपास के ग्रामो मे खुब तांडव मचाया और कई मवेशियों को बुरी तरह से काटकर जख्मी कर डाला, तहसील मुख्यालय मैनपुर नगर सहित आसपास के ग्रामो मे पिछले एक दो वर्षो से आवारा कुत्तो के आतंक से लोग परेशान हो गये है और इन आवारा कुत्तो के आतंक से मुक्ति दिलाने न तो ग्राम पंचायत द्वारा ध्यान दिया जा रहा है न ही शासन प्रशासन द्वारा जिसके चलते आये दिनो छोटे छोटे बच्चो को आवारा कुत्ते कहीं भी काट देते है और स्थानीय लोग आवारा कुत्तो के आतंक से अपने बच्चो को स्कूल अकेला भेजने मे दहशत जदा रहते है, पिछले कुछ वर्षो मे आवारा कुत्तो से मुक्ति नही मिलने के कारण इनकी संख्या मे भारी इजाफा हुआ है 10-15 के झुंड मे आवारा कुत्ते हर गली मोहल्ले मे दिखाई देते है और रात के वक्त ये काफी खुंखार हो जाते है, अनजान व्यक्ति यदि धोखे से रात के समय मैनपुर मे उतर गया तो यह निश्चित है कि रात भर आवारा कुत्ते इन्हे इधर उधर दौड़ाते रहेंगे, कुछ माह के भीतर आवारा कुत्तो ने दर्जन भर से ज्यादा बच्चो को काटकर घायल किया है। मिली जानकारी के अनुसार भाटीगढ़ निवासी गिरधर निर्मलकर उम्र 40 वर्ष मैनपुर आ रहे थे तभी दो आवारा कुत्तों ने एक साथ धावा बोलते हुए युवक को बुरी तरह से काट घायल कर दिया
क्या कहते है सीईओ मैनपुर –
इसस संबंध में चर्चा करने पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत मैनपुर डी एस नागवंशी ने बताया कि कुछ दिनों से आवारा कुत्ता का आतंक बड़ गया है आवारा कुत्तों से निपटने के लिए सभी पंचायतों को आदेश जारी किया जाएगा पंचायतों मे मुनादी करवाकर लोगो को सजग किया जा रहा है