बिलासपुर वॉच

दशहरा के अवसर पर पुलिस लाइन में विधिवत तरीके से हुई शस्त्र पूजा

Share this

दशहरा के अवसर पर पुलिस लाइन में विधिवत तरीके से हुई शस्त्र पूजा

बिलासपुर। पुलिस लाइन में विजयादशमी के अवसर पर शस्त्र पूजन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर एसपी रजनेश सिंह अपने तमाम अधिकारियों के साथ विधिवत तरीके से शास्त्र, सुरक्षा उपकरण वह वाहन की पूजा संपन्न की। इस अवसर पर बिलासपुर पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने कहा कि विजयदशमी के दिन शस्त्र पूजा का पुलिस विभाग में बड़ा महत्व है शस्त्र पूजा का मतलब शौर्य व साहस की पूजा से है भगवान राम ने भी ऐसा ही किया जबकि वे सर्वशक्तिमान थे। उन्होंने ऐसा कर मानव को संदेश दिया कि शस्त्र धारण करने वाला न केवल बहादुर बल्कि साहस संयम संरक्षण और सौहार्द का राजदूत भी होता है। उन्होंने कहा कि धर्म का हर हाल में अंजाम बुरा ही होता है इसलिए हमें अपने धर्म का पूरे दिन से पालन करना है। रावण शक्तिशाली व जगत का सबसे बड़ा योद्धा था पर धर्म के मार्ग पर चलकर वनवासी राम के हाथों पराजित हुआ मतलब साफ है कि यदि आप धर्म के मार्ग पर हैं तो आपको कोई हार नहीं सकता जीत निश्चित है। भगवान राम ने अपने पूरे जीवन में हम सबको यही संदेश दिया है। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक के साथ ए एसपी उमेश कश्यप (सिटी),ए एसपी अर्चना झा ( ग्रामीण) ए एसपी ट्रैफिक नीरज चंद्राकर,ए एसपी अनुज कुमार, सीएसपी कोतवाली अक्षय सुभद्रा, डीएसपी उदयन बेहार, निमितेश सिंह, ट्रैफिक डीएसपी संजय साहू एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *