CRIME NEWS : खून से सनी मिली थी 12वीं की छात्रा, अस्पताल में हुई मौत
कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना में 12वीं की छात्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। छात्रा शुक्रवार को स्कूल से लौटते समय लापता हो गई थी और बाद में पानी टंकी के पास खून से लथपथ बेहोशी की हालत में मिली। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटना स्थल से छात्रा की चप्पल और पांव के निशान मिले हैं, जिससे यह आशंका जताई जा रही है कि छात्रा ने करीब 80 फीट ऊंची पानी टंकी से छलांग लगाई हो सकती हो। हालांकि, छात्रा के पिता ने घटना के पीछे किसी अनहोनी की आशंका जताई है।
सीएसपी दर्री समेत पुलिस अधिकारी मामले की जांच में जुट गए हैं। छात्रा की मौत से गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। पुलिस मामले की तह तक जाने की कोशिश कर रही है और सभी संभावित पहलुओं की जांच कर रही है।
इस घटना ने गांव के लोगों को हिलाकर रख दिया है और लोगों में आक्रोश है। पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है और मामले की जांच में सहयोग करने का अनुरोध किया है।