
बिलासपुर। एक बार फिर शहर में चाकू बाजी की घटना सामने आई है जहां शनिवार की रात बाइक सवार युवकों ने व्यवसायी को घेरकर चाकू से हमला कर दिया। हमले के बाद बाइक सवार युवक भाग निकले। इधर लहूलुहान व्यवसायी को साथियों ने किसी तरह अस्पताल पहुंचाया। दरअसल चकरभाठा निवासी योगेश पंजवानी व्यवसायी हैं।
उनकी व्यापार विहार में दुकान है। शनिवार की रात आठ बजे के करीब वे दुकान से अपने दोस्तों के साथ श्रीकांत वर्मा मार्ग में आए थे। यहां पर कुंदन पैलेस के पास बाइक सवार तीन लोगों ने उन्हें घेर लिया। व्यवसायी के रुकते ही बाइक सवार युवकों ने उनकी पिटाई की। इसी बीच एक व्यक्ति ने उन पर चाकू से हमला कर दिया। इस हमले में युवक के पेट से आते बाहर निकल आए, हमले में लहूलुहान व्यवसायी को छोड़कर बाइक सवार भाग निकले। आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी और युवक को अस्पताल पहुंचाया जहां युवक का इलाज जारी है देर रात बिलासपुर पुलिस अधीक्षक रजनीश सिंह भी सिम्स पहुंच कर युवक का हाल-चाल जाना और कार्यवाही का सख्त आदेश दिया, फिलहाल हमलावरों की पहचान नहीं की जा सकी है। आए दिन होने वाली चाकू बाजी की घटनाओं को रोकने पर पुलिस पूरी तरह विफल नजर आ रही है, इस त्योहारी सीजन में इतनी भीड़ भाड़ में पुलिस के पुख्ता इंतजाम होना चाहिए ताकि ऐसी गंभीर घटनाओं को रोका जा सके।
