Accident

BREAKING NEWS – गतौरा में हाईवा से कुचलकर मां बेटा की हुई मौत, ग्रामीण आक्रोशित किया चक्का जाम

Share this

Breakin news-
गतौरा में हाईवा से कुचलकर मां बेटा की हुई मौत, ग्रामीण आक्रोशित किया चक्का जाम

– सुरेश सिंह बैस
बिलासपुर।मस्तुरी थाना क्षेत्र के ग्राम गतौरा में शनिवार की दरमियानी एक सड़क दुर्घटना में मां बेटा की मौत हो गई। एनटीपीसी सीपत के राखड़ डेम से निकल कर आ रही हाईवा ने मॉर्निंग वॉक पर निकले मां और बेटे को अपने चपेट में ले लिया, जिससे मां और बेटे की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। इधर गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क पर उतरकर चक्काजाम कर दिया।

मिली जानकारी के अनुसार ग्राम गतौरा के शंकर नगर निवासी मोहन लाल बंजारे की 35 वर्षीय पत्नी गायत्री बंजारे व 7 वर्षीय पुत्र परेश भाई बंजारे घर से सुबह 5 बजे मॉर्निंग वॉक के लिए अंबेडकर चौक की ओर निकले थे। तभी एनटीपीसी सीपत के ग्राम रलिया स्थित डैम से राखड़ लोड कर नगर की ओर जा रहे हाइवा क्रमांक सीजी 04 एनडब्ल्यू 5905 के चालक ने तेज रफ्तार व लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए मां और बेटे को अपनी चपेट में ले लिया। गुस्साए ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर घटनास्थल पर ही मां और बेटे के शव को रखकर सुबह 6 बजे से चक्काजाम कर दिया हैं। वहीं मौके पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारी व पुलिस की टीम ग्रामीणों को समझाने का प्रयास कर रही हैं।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *