मैनपुर

वन्य प्राणी संरक्षण सप्ताह का आयोजन उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व द्वारा 2 अक्टूबर को निकाली गई जन जागरूकता रैली

Share this

वन्य प्राणी संरक्षण सप्ताह का आयोजन उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व द्वारा 2 अक्टूबर को निकाली गई जन जागरूकता रैली

पुलस्त शर्मा मैनपुर – उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व गरियाबंद के द्वारा वन्य प्राणी संरक्षण सप्ताह 2 अक्टूबर से 8 अक्टूबर तक चलाया जा रहा है वन्य प्राणी संरक्षण सप्ताह कार्यक्रम के तहत आज 2 अक्टूबर दिन बुधवार से वन परिक्षेत्र कुल्हाड़ीघाट के स्टाप के द्वारा मैनपुर से बेसराझर तक एवं वन परिक्षेत्र तौरेंगा स्टाफ के द्वारा मैनपुर से गौरगांव तक और उत्तर उदंती दक्षिण उदंती एवं इंदागाँव धुरवागुडी बफर के समस्त स्टाप मैनपुर से झरियाबाहरा, तौरेंगा, इंदागांव, उड़ीसा सीमा तालाकोट, नांगल बोड, खान्दापोडा़, बनवा पारा, बुरजाबहाल, गोहरापदर धुर्वागुड़ी कालीमाटी तक मोटरसाइकिल से जन जागरूकता रैली निकाली गई। इस कार्यक्रम के तहत 3 अक्टूबर से 5 अक्टूबर तक स्कूली बच्चों से वनों एवं वन्य प्राणियों से संबंधित चित्रकला, निबंध, प्रश्नोत्तरी, प्रतियोगिता आयोजित की जावेगी प्रतियोगिता में भाग लेकर विजेता स्कूली बच्चों को 6 अक्टूबर को ईको सेंटर कोयबा में पुरस्कृत किया जावेगा। इस कार्यक्रम में वन परिक्षेत्र अधिकारी अमर सिंह ठाकुर, कोमल बिसेन, बैकुंठ सिंह ठाकुर, बालेश्वर दीवान, शिवराज साहू, राकेश मारकंडे, चुम्मन केशव, बंछोर, और मुकेश साहू सहित वन विभाग के अन्य कर्मचारी, सुरक्षा श्रमिक, और कंप्यूटर ऑपरेटर प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *