अखिल भारतीय गौ रक्षा महासंघ की स्थापना दिवस मे सांसद बृजमोहन अग्रवाल हुए शामिल
बिलासपुर|अखिल भारतीय गौ रक्षा महासंघ का सातवां स्थापना दिवस बड़े ही श्रद्धा पूर्वक हर्षोल्लास के साथ मनाया गया सर्वप्रथम गौशाला में जाकर गौ माता को गुड़ चना, हरा चारा खिलाकर खिलाकर गौ माता की आशीर्वाद लेकर कर कार्यक्रम प्रारंभ किया गया। वृंदावन हॉल सिविल लाइन रायपुर में आयोजित गौ रक्षा की शपथ ग्रहण किया गया जिसमे मुख्यातिथि बृजमोहन अग्रवाल सांसद रायपुर तथा अध्यक्षता रविंद्र सिंह, नीलकंठ त्रिपाठी, छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी गणेश सिंह परिहार विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष चंदन सिंह राजपूत व महिला प्रदेश अध्यक्ष पद्मिनी वर्मा एवं गौ रक्षा कार्यकर्ता सेवक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।