देश दुनिया वॉच

DGP डीएम अवस्थी की बड़ी कार्रवाई, टीआई को किया सस्पेंड, ASP और SDOP को जारी किया नोटिस

Share this

रायपुर : प्रदेश में अवैध शराब को लेकर पुलिस प्रशासन सख्त नजर आ रही है। डीजीपी डीएम अवस्थी के निर्देश पर अलग अलग क्षेत्रों में लगातार कार्रवाई की जा रही है। वहीं डीजीपी भी अलग अलग थाना क्षेत्र के जिम्मेदार पुलिस अधिकारियों पर कार्रवाई कर रहे है। इसी कड़ी में डीजीपी डीएम अवस्थी ने नवागढ़ टीआई अंबर सिंह भारद्वाज को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है। इसके साथ ही एडिशनल एसपी विमल बैस और एसडीओपी राजीव शर्मा को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। दरअसल, बेमेतरा जिले के नवागढ़ थानांतर्गत ग्राम जेवरा में गुरुवार को अवैध शराब बनाने की फैक्ट्री पकड़ी गयी थी। जिसके बाद डीजीपी अवस्थी ने जिम्मेदार पुलिस अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की है। डीजीपी अवस्थी ने इसके अतिरिक्त उक्त पूरे मामले की जांच के आदेश आईजी दुर्ग रेंज विवेकानंद सिन्हा को दिये हैं। डीजीपी डीएम अवस्थी ने बताया कि शराब की अवैध बिक्री, परिवहन एवं तस्करी होने पर सीधे टीआई जिम्मेदार होंगे। जिस इलाके में शराब का अवैध कारोबार होगा वहां के टीआई के विरुद्ध निलंबन की कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि तीन दिन पहले ही बिलासपुर के पचपेड़ी थाना प्रभारी सुनील तिर्की को शराब की अवैध बिक्री, परिवहन और तस्करी पर प्रभावी नियंत्रण ना करने पर निलंबन की कार्रवाई की गयी थी।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *