कमलेश रजक/ मुंडा : पुलिस अधीक्षक आई.के.एलेसेला के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निवेदिता पाल एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सुभाष दास के कुशल मार्गदर्शन में क्षेत्र में हो रही जुआ, सट्टा कि शिकायत पर चौकी प्रभारी यशवंत प्रताप सिंह के नेतृत्व में प्रधान आरक्षक देवेन्द्र देवांगन सहित अन्य आरक्षकों की टीम तैयार कर ग्राम खैरा में दबिश देकर खुलेआम सट्टे लिखते आरोपी संतोष कोसले पिता धुमू कोसले उम्र 36 वर्ष को लवन पुलिस ने रंगे हाथ पकड़ा। उनके कब्जे से 1860 रूपये एवं 2 नग कोरा कागज में लिखा सट्टा पट्टी 2 नग डांट पेन को जप्त कर आरोपी के विरूद्व अपराध पंजीबद्व किया गया इसी क्रम में ग्राम दतान में आरोपी बहुरसिंह मिरी उर्फ गणेश राम पिता कार्तिक राम उम्र 56 वर्ष के कब्जे से 1855 रूपये एवं एक नग कोरा कागज में सट्टा-पट्टी लिखा हुआ तथा एक नग डाट पेन को जप्त कर दोनो आरोपी के विरूद्व धारा 4 (क) जुआ एक्ट का अपराध पंजीबद्व कर कार्यवाही किया गया। चौकी प्रभारी यशवंत सिंह ने बताया कि अपराधो की रोकथाम के लिए क्षेत्र के गांवों में अवैध कार्यो में संलिप्त लोगों के विरूद्व लगातार कार्यवाही किया जा रहा है और आगे भी किया जायेगा।
पुलिस आई एक्शन में लगातार हो रही कार्रवाई, सट्टा लिखते दो सटोरिये को पुलिस ने रंगे हाथ पकड़ा
