मुक्त विश्वविद्यालय से छत्तीसगढ़ी मे एम ए करें
दीपेश निषाद
नगरी |दूरस्थ अंचल के लिए छत्तीसगढ़ शासन द्वारा संचालित पंडित सुंदरलाल शर्मा मुक्त विश्वविद्यालय बिलासपर अध्ययन केन्द्र शासकीय सुखाराम नागे महाविद्यालय नगरी के माध्यम से घर बैठे व काम करते हुए स्नातक पाठयक्रम बी ए (हिन्दी साहित्य, अंग्रेजी साहित्य, संस्कृत साहित्य, समाजशास्त्र, राजनीति वि, इतिहास, अर्थशास्त्र, योगविज्ञान), बी कॉम,बी एस सी(गणित,विज्ञान), बी बी ए, बी लिब एंड आई एस सी और स्नातकोत्तर पाठयक्रम में एम ए (हिन्दी, संस्कृत, अंग्रेजी साहित्य, समाजशास्त्र, राजनीति विज्ञान, छत्तीसगढ़ी, शिक्षा), एम कॉम, एम एस सी (गणित, कंप्यूटर साइंस), एम एस डब्ल्यू, कम्प्यूटर कोर्स पीजीडीसीए, डी सी ए, डिप्लोमा कोर्स योग विज्ञान उक्त पाठ्यक्रम मे प्रवेश 30 सितम्बर तक ले सकते हैं। उक्त पाठ्यक्रम में अनुसूचित जाति एवम जनजाति के लिए शासन द्वारा छात्रवृति का प्रावधान है जिसका लाभ परीक्षार्थी ले सकते हैं।यह जानकारी समन्वयक सहायक श्री रोमनाथ चक्रधारी ने दी है।