कुछ दिन पहले कुछ लड़को द्वारा google map चैक करने पर उन्हे पता चला कि उनके मोहले व आस पास के येरिया का नाम उसके असली नाम से अलग है
जैसे:-
नरमेदेश्वर मार्ग रोड को मोहम्मद हशनैन रोड कर दिया गया था
अटल चौक को अलीनगर चौक कर दिया गया था
शक्ति माता मंदिर रोड को अलीनगर मार्ग कर दिया गया था
सुधारे कैसे ?
उसे सुधारने के लिए लड़को ने google map मे जाकर जगह के नक़ली नाम को असली नाम मे बदला और जगह की तस्वीर google map मे अपलोड करदी जिसे उस जगह की संतुष्टि हो सके कि वो सही है कि नहीं
आस पास के लोगो के द्वारा भी सहायता मिली फिर google map ने जगह को लेकर संतुष्टि की और सुधार किया
google map मे नाम बदलाव किसी के द्वारा मज़ाक़ या साजिस भी हो सकता है
पर हमे google map द्वारा सही मार्ग की संतुष्टि ज़रूरी है
ताकि लोग किसी ग़लत रास्ते पर ना जाये