कमलेश रजक/ मुंडा : आज के भागम भाग जिंदगी में किसी के पास इतना वक्त नहीं है कि वे अपनी आने वाले पीढ़ी के लिए कुछ आध्यात्मिक वातावरण निर्मित कर उन्हे धार्मिक आयोजन के लिए प्रेरित कर सके लेकिन इस बात को झुठलाते हुए राहुल गांधी विचार मंच के महिला जिला अध्यक्ष श्रीमती पुष्पा घृतलहरे पति ज्ञानेश्वर घृतलहरे ग्राम भरसेली ने आज 21 जनवरी को गुरु घासीदास का मंदिर निर्माण का संकल्प लेकर भूमि पूजन का कार्यक्रम आयोजित किया । उक्त भूमि पूजन कार्यक्रम में कृषक कल्याण परिषद के अध्यक्ष सुरेन्द्र शर्मा अध्यक्षता जिला पंचायत सदस्य परमेश्वर यदु एवम विशेष अतिथि राहुल गांधी विचार मंच के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं प्रदेश प्रभारी के के वर्मा, शिक्षाविद् संदीप पाण्डेय जनपद सदस्य राजा राम ध्रुव, एल्डर मेन सुखदेव साहू, एवम डॉ ओ पी बघेल उपस्थित थे। कार्यक्रम में राहुल गांधी विचार मंच के महिला कार्यकर्ताओ की भारी भीड़ उपस्थित रही ! सभा को सुरेन्द्र शर्मा परमेश्वर यदु, संदीप पाण्डेय, सुखदेव साहू ने संबोधित किया कार्यक्रम का संचालन राहुल गांधी विचार मंच के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं प्रदेश प्रभारी के के वर्मा ने किया ! आभार प्रदर्शन महिला जिला अध्यक्ष श्रीमती पुष्पा घृतलहरे ने की
इस अवसर पर भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे !

