बिलासपुर वॉच

रेलवे मजदूर कांग्रेस द्वारा एनपीएस एवं यूपीएस का शांतिपूर्ण सांकेतिक विरोध दर्ज कराया

Share this

रेलवे मजदूर कांग्रेस द्वारा एनपीएस एवं यूपीएस का शांतिपूर्ण सांकेतिक विरोध दर्ज कराया

बिलासपुर|ओल्ड पेंशन स्कीम लागू करो अभियान के तहत रेलवे मजदूर कांग्रेस द्वारा दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की बिलासपुर डिविजन के सभी शाखाओं में एनपीएस एवं यूपीएस पेंशन स्कीम लागू नहीं करने बाबत शांतिपूर्ण ढंग से सांकेतिक रूप से अपना विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। शाखा अनूपपुर ने शाखा क्षेत्र

अंतर्गत सिंहपुर, बुढार, अमलाई, अनूपपुर, छुलहा, जैतहरी, मौहरी, हरद, कोतमा में रेलवे मजदूर कांग्रेस के जोनल अध्यक्ष तपन चटर्जी, जोनल महामंत्री पीतांबर लक्ष्मी नारायण एवं बिलासपुर मंडल समन्वयक संयुक्त महामंत्री बी कृष्ण कुमार व जोनल कार्यकारी अध्यक्ष लक्ष्मण राव, संयुक्त महामंत्री सी आई सी राजेश खोबरागड़े के मार्गदर्शन व निर्देश में न्यू पेंशन स्कीम NPS UPS का विरोध विरोध दर्ज कराया, शाखा अनूपपुर के सचिव रामदास राठौर ने बताया की रेलवे मजदूर कांग्रेस बिलासपुर ने नागपुर, रायपुर, बिलासपुर मंडल लगातार ओल्ड पेंशन स्कीम लागू करो अभियान के तहत रेल कर्मचारियों को एकजुट कर रही है, जबतक ओल्ड पेंशन स्कीम लागू नहीं होगा तब तक संघर्ष का संकल्प रेलवे मजदूर कांग्रेस ने लिया है जिसमें सभी रेल संगठन का सहयोग प्राप्त हो रहा है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *