रायपुर : 12वीं के बाद अब छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 10वीं द्वितीय मुख्य/अवसर परीक्षा का भी परिणाम जारी कर दिया है। वर्ष 2024 में 15.19 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। जिसमें से बालिकाओं का प्रतिशत 17.74 तथा बालकों का प्रतिशत 12.80 है। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा आयोजित हाईस्कूल सर्टिफिकेट द्वितीय मुख्य/अवसर परीक्षा वर्ष 2024 में कुल 45,850 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए।
इनमें से 43,722 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुये, जिनमें से 22,581 बालक तथा 21,141 बालिकायें सम्मिलित हुई, जिनमें से 43,713 परीक्षार्थियों के परीक्षा परिणाम घोषित किये गये। घोषित परीक्षा परिणाम में से उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की कुल संख्या 6,642 है अर्थात् कुल 15.19 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए
इस लिंक पर क्लिक कर देखें परिणाम – https://vidia.cgbse.nic.in/result/Chance/Hs_Chance_24.aspx