निर्माण एवं सृजन के देवता विश्वकर्मा की पूजा अर्चना के बाद धुमधाम से विसर्जन
पुलस्त शर्मा मैनपुर -तहसील मुख्यालय मैनपुर के अंतर्गत राज मिस्त्री संघ, वाहन कल्याण संघ एवं बिजली विभाग द्वारा मंगलवार को नगर में अलग अलग जगह निर्माण एवं सृजन के देवता भगवान विश्वकर्मा की मूर्ति स्थापित कर धूमधाम के साथ पूजा अर्चना करते भगवान विश्वकर्मा जयंती का आयोजन किया गया। आज बुधवार को भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा का पूजा अर्चना एवं सुख समृध्दि की कामना लिए गाजे बाजे के साथ शोभा यात्रा निकाल तालाबो मे विसर्जन किया गया।
इस दौरान जगह जगह प्रसाद वितरण एवं भंडारे का आयोजन किया गया था। वहीं मैनपुर नगर से 04 किमी दूर आई टी आई मैनपुर के छात्र छात्राओं द्वारा विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर निर्माण एवं सृजन के देवता भगवान विश्वकर्मा की मूर्ति स्थापित कर विधिवत पूजा अर्चना किया गया। इस दौरान आज बुधवार को छात्र छात्राओं द्वारा भगवान विश्वकर्मा का भव्य शोभा यात्रा निकाली गई जो जाड़ापदर से नवमुड़ा होते हुए मुख्यालय मैनपुर पहुंची जहां मुख्य मार्ग होते हुए हरदीभाठा स्थित तालाब मे विधि विधान से पूजा अर्चना कर विसर्जन किया गया।