बिलासपुर वॉच

महामंडलेश्वर स्वामी श्री 108 हरिहरानंद सरस्वती जी पहुंचे पीतांबरा पीठ

Share this

महामंडलेश्वर स्वामी श्री 108 हरिहरानंद सरस्वती जी पहुंचे पीतांबरा पीठ

– सुरेश सिंह बैस
बिलासपुर। दैवी संपद मंडल के परमाध्यक्ष महामंडलेश्वर श्री 108 श्री स्वामी हरिहरानंद सरस्वती जी महाराज आज एक दिवसीय प्रवास पर न्यायाधानी में पधारे। इसी कड़ी में स्वामी हरिहरानंद सरस्वती जी महाराज श्री पीतांबरा पीठ, त्रिदेव मंदिर सुभाष चौक सरकंडा पहुंचे और यहां पर श्री शारदेशवर पारदेश्वर महादेव, श्री ब्रह्मशक्ति बगलामुखी देवी, मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम जी की एवं श्री सिद्धिविनायक गणेश जी का दर्शन पूजन भक्तों के साथ किया। इस अवसर पर पीतांबरा पीठाधीश्वर आचार्य डॉ. दिनेश जी ने महाराज जी का स्वागत पूजन अपने परिवार के सदस्यों और भक्तों के साथ किया। छत्तीसगढ़ की खुशहाली और समृद्धि के लिए के लिए आचार्य डॉ. दिनेश जी महाराज ने उनसे आध्यात्मिक, राजनीतिक, सामाजिक विषय पर चर्चा की। इस अवसर पर श्रीमती लक्ष्मी देवी पाण्डेय, डॉ. अंकिता पाण्डेय, मधुसूदन पाण्डेय, अपराजिता पाण्डेय, यशवंत शर्मा,, श्रीमती प्रिया शर्मा, संजय पांडे, दुर्गेश पांडे, नितिन पांडे, गौरी शंकर तिवारी, आदि भक्त जनों ने उनसे आशीर्वाद लिया। श्री स्वामी हरिहरानन्द सरस्वती जी महाराज, श्री श्याम खाटू की कथा में शामिल होने पहुंचे, अल्प प्रवास पर श्री पोताम्बरा पीठ पधारे । श्री पीतांबरा पीठ में उन्होंने आचार्य दिनेश जी को आशीर्वाद देते हुए उनके अखिल भारतीय संत समिति धर्म समाज के छत्तीसगढ़ प्रमुख के रूप में उन्होंने देश को हिंदू राष्ट्र घोषित करने तथा धर्म और संस्कृति के लिए किए जा रहे हैं प्रयासों की सराहना की। पश्चात महाराज श्री अमरकंटक के लिए उन्होंने पीतांबरा पीठ से प्रस्थान किया।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *