रायपुर। छत्तीसगढ़ में राशन कार्ड नवीनीकरण की तिथि को एक माह के लिए और बढ़ाया जायेगा। बता दें कि पहले नवीनीकरण की अंतिम तारीख 31 अगस्त रखी गई थी। एक आंकड़े के मुताबिक लगभग 5 लाख लोग राशन कार्ड नवीनीकरण से चूक गए हैं।
खाद्य मंत्री दयाल दास बघेल ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि पांच लाख लोगों के राशन कार्ड का नवीनीकरण नहीं हो पाया हैं। इसे देखते हुए राशन कार्ड नवीनीकरण की तारीख एक माह बढ़ाई जाएगी।
इस साल 160 मीट्रिक टन धान खरीदी का लक्ष्य
सरकार ने इस साल के धान खरीदी की तैयारी शुरू कर दी है। खाद्य विभाग की समीक्षा बैठक में इस साल 160 लाख मिट्रिक टन धान खरीदी का लक्ष्य रखा गया है। इसके साथ ही धान खरीदी के लिए बारदाने की उपलब्धता सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए गए है। खाद्य मंत्री दयाल दास बघेल ने कहा कि सुचारु रूप से धान खरीदी करने के निर्देश दिए गए है। वहीं खरीदी की तारीख कैबिनेट की बैठक में तय की जाएगी।