बिलासपुर वॉच

मवेशियों को ठूंसकर बूचड़खाने ले जाने वाले वाहन हुए राजसात

Share this

मवेशियों को ठूंसकर बूचड़खाने ले जाने वाले वाहन हुए राजसात

– सुरेश सिंह बैस
बिलासपुर। पुलिस ने हाल ही में मवेशियों की तस्करी के मामलों में बड़ी कार्रवाई की है। एसपी रजनेश सिंह के दिशा-निर्देश पर पुलिस ने तीन अलग-अलग वाहनों को जब्त कर लिया, जो मवेशियों को अवैध रूप से बूचड़खाने ले जा रहे थे। इस कार्रवाई के तहत थाना हिरीं, थाना तखतपुर और थाना बिल्हा में मवेशियों के साथ वाहन पकड़े गए। थाना हिरीं ने छत्तीसगढ़ पशु परीक्षण अधिनियम और पशुओं के प्रति क्रूरता अधिनियम के तहत एक ट्रक को जब्त किया, जिसमें 20 मवेशियों को ठूंसकर ले जाया जा रहा था। पकड़े गए ट्रक को जब्त कर लिया गया है और मवेशियों को सुरक्षित गौशाला में भेजा गया है। थाना तखतपुर में एक पिकअप वाहन में 20 मवेशियों को ले जाते हुए पकड़ा गया। वाहन को जब्त कर लिया गया और मवेशियों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया। थाना बिल्हा ने 13 कृषक मवेशियों को एक अन्य वाहन में ठूंसकर ले जाते हुए पकड़ा। इस वाहन को भी जब्त कर लिया गया और मवेशियों को उचित देखभाल के लिए स्थानांतरित किया गया। इन मामलों में पुलिस ने पाया कि सभी वाहन मालिकों ने मवेशियों को क्षमता से अधिक ठूंसकर, उन्हें रस्सियों से बांधकर और बिना चारे-पानी के बूचड़खाने ले जाने का अमानवीय कार्य किया था। पुलिस अधीक्षक सिंह ने इस अमानवीय कृत्य के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए थे, जिसके तहत घटना में प्रयुक्त वाहनों को राजसात करने का निर्णय लिया गया।ये हैं वाहनों के मालिक..1. कपिल कुमार पिता छेदूराम मरकाम निवासी कुकुसदा थाना पथरिया का ट्रक आयसर,2. सुरेश कुमार साहू निवासी भैंसाझार थाना कोटा की पिकअप वाहन,3. मंजूला बोईनी पिता बी. राजू, चासैधरा पल्ली, वारंगल तेलंगाना का आयसर वाहन।इन सभी वाहनों को शासन के पक्ष में राजसात कर लिया गया है। इस कार्रवाई से स्पष्ट होता है कि बिलासपुर पुलिस मवेशियों की तस्करी और उनकी क्रूरता के खिलाफ कठोर कदम उठा रही है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *