- विपक्ष की पार्टियों का सिर्फ एक ही कार्यक्रम है मोदी हटाओ
- उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी बाजपाई के जन्मदिन पर स्वयं मोदी जी ने किसानों से चर्चा की
अक्कू रिजवी/ कांकेर। 5 दिवसीय बस्तर प्रवास पर पहुंचे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने आज सुबह 10:30 बजे स्थानीय विश्राम गृह में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. जिस में साय ने दिल्ली- गाजीपुर बॉर्डर में चल रहे किसानों के आंदोलन को खालिस्तानी आंदोलन कह दिया । साय ने कहा कि ये आंदोलन किसानों का नहीं है , आंदोलन में खालिस्तान जिंदाबाद के नारे लग रहे हैं । विष्णु देव साय ने कहा कि किसान तो कृषि बिल के समर्थन में है । दिल्ली-गाजीपुर बॉर्डर पर जो आंदोलन कर रहे है , उन्हें कांग्रेस भड़का रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी , कम्युनिस्ट सब एक होकर प्रधानमंत्री जी के पीछे पड़ गए हैं । साय ने कहा कि किसान आंदोलन में खालिस्तान जिंदाबाद के नारे लग रहे है , ऐसे में इस आंदोलन को किसान आंदोलन कैसे कह सकते हैं…? साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ में किसान कांग्रेस सरकार से परेशान है । धान खरीदी में जगह जगह बारदाने की कमी से किसान अपना धान नहीं बेच पा रहे है. आलम ये है कि किसान आत्महत्या के लिए मजबूर हो रहे है. साय ने कहा कि 13 जनवरी को धान खरीदी को लेकर बीजेपी सड़क पर उतर चुकी है. अब 22 जनवरी को जंगी प्रदर्शन भारतीय जनता पार्टी जिला मुख्यालय में करेगी । छ्त्तीसगढ़ भा ज पा के अध्यक्ष विष्णु देव साय 5 दिवसीय बस्तर जिले के दौरे पर हैं । 2 दिन कांकेर में कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर उन्होंने मंगलवार की सुबह प्रेस कॉन्फ्रेंस की, और कोंडागांव के लिए रवाना हो गए. पत्रकार वार्ता के समय पूर्व सांसद तथा पूर्व प्रदेशाध्यक्ष विक्रम देव उसैंडी पूर्व विधायक देवलाल दुग्गा तथा भाटापारा के विधायक शिवरतन शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष किसान मोर्चा आलोक ठाकुर अंतागढ़ के पूर्व विधायक भोजराज नाग जिला भाजपा अध्यक्ष सतीश लाटिया एवं मछुआ बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष भरत मटियारा भी उपस्थित थे।