- मड़ई जनमानस की सांस्कृतिक धरोहर : भुनेश्वरी वर्मा
कमलेश रजक/ मुंडा : ग्राम पंचायत धाराशिव में सोमवार को मेला मड़ई का कार्यक्रम संपन्न हुआ। मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य एव छत्तीसगढ़ पिछड़ा वर्ग महासभा महिला जिलाध्यक्ष श्रीमती भुनेश्वरी तिलक वर्मा रही। इस मौके पर श्रीमती वर्मा ने मड़ई देवता स्थल पर श्रीफल तोड़ मड़ई मेला कार्यक्रम की शुभारंभ की। श्रीमती वर्मा ने अपने उद्बोधन में अयोध्या राम मंदिर निर्माण के बारे में जानकारी दी साथ ही जनमानस से आर्थिक सहयोग की अपेक्षा की उन्होंने मड़ई को जनमानस की संस्कृति व धरोहर बताया। जिला पंचायत सदस्य भुनेश्वरी वर्मा ने ग्राम पंचायत धाराशिव को 6 लाख 50 हज़ार की सौगात दी जिसमे एक लाख रूपए सतनाम भवन भूमि के समतलीकरण के लिए 2 लाख रूपये साहेब कबीर भवन के लिए 2 लाख रूपये, बस्ती रोड निर्माण और महमाया मंदिर के जीर्णोद्धार 1 लाख 50 हज़ार की घोषणा की। कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम पंचायत सरपंच बंशीलाल चेलक ने किया। निर्माण कार्यों के लिये राशि की घोषणा करने पर जिला पंचायत सदस्य का सरपंच बंशीलाल चेलक एवं उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने आभार व्यक्त किया और इसी तरह सहयोग आगे भी करने की अपेक्षा की। वही रात्रि में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन रखा गया था। कार्यक्रम के दौरान जिला पंचायत सदस्य के प्रतिनिधि तिलक वर्मा, डॉक्टर दौलत वर्मा रुखमांगत फेकर पूर्व सरपंच लहर सिंह पैकरा ओम जायसवाल उपसरपंच गौरीशंकर चंद्राकर चंदूलाल घृतलहरे, रामनारायण भारद्वाज दीनदयाल चेलक, निर्मलेश्वर बंजारे दिनेश भारद्वाज धर्मेंद्र यदु चंद्रा सोनवानी नंदू वर्मा सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे।