जांजगीर-चाम्पा : जांजगीर के कचहरी चौक के पास उस वक्त अफ़रातफ़री मच गई, जब एक एक कार अनियन्त्रित होकर सड़क किनारे में घुस गई और कार की चपेट में 2 बाइक आ गई. टक्कर से दोनों बाइक क्षतिग्रस्त हो गई. घटनाकारित कार में बिलासपुर जिले का पासिंग नम्बर है. कचहरी चौक का यह क्षेत्र भीड़ भरी जगह है. राहत की बात रही, जब कार अनियंत्रित हुई, उस वक्त मौके पर कोई भी मौजूद नहीं था. सामने 2 बाइक खड़ी थी, वही चपेट में आई. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई थी.
कार हुई अनियन्त्रित, दो बाइक को लिया चपेट में, बड़ी घटना टली, भीड़ वाली जगह पर सड़क किनारे घुसी कार

