प्रांतीय वॉच

लगातार हो रही गायों की मौतें आखिर जिम्मेदार कौन? कृष्णमूर्ति बांधी विधायक मस्तूरी

Share this

(बिलासपुर ब्यूरो ) मनोज शर्मा  | 24 जुलाई को तखतपुर ब्लाक के ग्राम मुड़पार में 47 गायों की मौत हो गई थी जिसकी जांच अभी तक पूरी नहीं हुई है। और घटना के लिए जिम्मेदार कौन है यह पता नहीं लगाया जा सका है। वही दूसरी ओर ग्राम मड़ई गायों की मौत होने का मामला सामने आया है।स्कूल में 6 गायों को रखा गया था जहां चार गायों की भूख प्यास से मौत हो गई। प्रशासन की कार्यप्रणाली पर मस्तूरी विधायक बांधीजी ने प्रश्न चिन्ह लगाया।और बताया कि योजनाएं केवल कागजों पर ही सीमित रह गई है सभी योजनाओं को पंचायतों के ऊपर थोप दिया गया है जिम्मेदार अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं।
गायों की समुचित व्यवस्था करने के लिए मस्तूरी विधायक बांधी जी द्वारा शासन के लिए कुछ सुझाव दिए हैं जिससे गायों को गांव में सुरक्षित रूप से रखा जा सकेगा।
:छत्तीसगढ़ में तीवरा बोना अनिवार्य कर दिया जाए।जिससे किसानों के पास पर्याप्त मात्रा में चारा रहेगा।
: किसानों को जालीदार में सब्सिडी देना शुरू कर दें।
: भारतवर्ष में परिवर्तनकारी होगा,गोबर गैस प्लांट से जनरेटर चलाएं एवं बिजली उत्पादन करें।
गोबर की उपयोगिता सिद्ध करे।
: गांव में ग्राम पंचायत द्वारा बनाई गई समिति जो राजनीति से प्रेरित ना हो ऐसी समितियों को और मजबूत करना पड़ेगा।

किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा की गई बदमाशी के कारण ग्राम मड़ई में हुई गायों की मृत्यु थाने शिकायत दर्ज।)

गजेंद्र सिंह ठाकुर
जिला पंचायत सीईओ बिलासपुर

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *