दिव्यांग डोमार का चेहरा खिल उठा बैटरी वाला साइकिल पाकर |
गरियाबंद ( पुलस्त शर्मा ) -: जिला पंचायत गरियाबन्द में सामान्य प्रशासन समिति की बैठक में विभिन्न मुद्दों पर प्रमुखता से चर्चा की गई , उपस्थित अधिकारियों को अपने विभाग से से सम्बंधित समस्त जानकारियों के साथ उपस्थित होने निर्देश देने के साथ ही अनुपस्थित विभागीय सचिवों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए । साथ ही जिले में संचालित उचित मूल्य की दुकानों के आश्रित ग्राम जो कि अत्यधिक दूरी पर स्थित है उनके लिए सप्ताह में 2 या 3 दिन अस्थाई रूप से उन दुकानों को सम्बंधित ग्राम में ही संचालित करने का प्रस्ताव पारित कर शासन को प्रेषित करने का निर्णय लिया गया । शिक्षा कर्मियों के नियमितीकरण एवं शिक्षा कर्मियों के लम्बी अनुपस्थिति के मामले में पूरी जानकारी प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गए । साथ ही बैठक को सम्बोधित करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष स्मृति ठाकुर ने उपस्थित स्थाई समिति के सचिवों को अपने अधीनस्थ विभाग से संबंधित जानकारी बैठक पूर्व उपलब्ध कराने के निर्देश दिए , उपाध्यक्ष संजय नेताम ने वन विभाग के कर्मचारियों के लंबित वेतन भुगतान के सम्बंध में अधिकारियों को निर्देशित किया कि समय से वेतन भुगतान सुनिश्चित किया जावे । सामान्य प्रशासन समिति की बैठक में जिला पंचायत के उपाध्यक्ष संजय नेताम , सभापति कृषि लोकेश्वरी नेताम , सभापति संचार संकर्म फिरतु राम कंवर । सभापति वन धनमती यादव , सभापति महिला एवं बाल विकास मधुबाला रात्रे सहित जिला पंचायत के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सिदार उपस्थित रहे ।
जिला पंचायत अध्यक्ष स्मृति ठाकुर की पहल पर ग्राम गाड़ाघाट विकास खंड छुरा निवासी मुकेश कुमार तेली पिता खेमू राम 18 वर्षीय छात्र के प्राप्त आवेदन पर समाज कल्याण विभाग द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए एक सप्ताह के भीतर ही उक्त छात्र को बैटरी युक्त ट्रायसाइकिल आज जिला पंचायत में अध्यक्ष स्मृति ठाकुर के कर कमलों से प्रदाय किया गया , छात्र एवं उनके उपस्थित परिजनों , एवं ग्रामीणों ने इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष के द्वारा की गई पहल की सराहना करते हुए धन्यवाद दिया , एवं छात्र मुकेश कुमार के चेहरे पर मुस्कान आ गई , छात्र ने धन्यवाद देते हुए कहा कि अब वो कम मेहनत कर के ही अपने शाला जा सकेगा एवं दैनिक कार्य निपटा सकेगा , ज्ञात हो कि उक्त छात्र 80 प्रतिशत दिव्यांग की श्रेणी में आता है ।