देश दुनिया वॉच स्पोर्ट्स वॉच

IND vs SL : भारतीय टीम की शर्मनाक हार, श्रीलंका ने 32 रनों से हराया

Share this
टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले में श्रीलंका ने भारत को 32 रनों से हरा दिया है, इससे पहले इस सीरीज का पहला मैच टाई रहा था। ऐसे में इस जीत के साथ ही अब श्रीलंकाई टीम 1-0 से इस सीरीज में आगे हो गई है। श्रीलंका की जीत में उनके स्टार स्पिनर जेफ्री वेंडरसे का रोल काफी अहम रहा। श्रीलंका ने दूसरे वनडे में टीम इंडिया को 32 रनों से हराया है।
इस मुकाबले में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 240 के स्कोर पर 50 ओवर में पहुंच सकी। इस मैच को जीतने के लिए भारत को 241 रनों का लक्ष्य दिया था। दूसरे वनडे में भारत की बल्लेबाजी पूरी तरह से फ्लॉप रही। इस लक्ष्य का पीछा करने उत्तरी भारतीय टीम 208 रन के स्कोर पर ऑलआउट हो गई और श्रीलंका ने इस मुकाबले को अपने नाम कर लिया।
भारतीय बल्लेबाज हुए फेल

241 रन के स्कोर का पीछा करते हुए टीम इंडिया के बल्लेबाज आज पूरी तरह से फेल हो गए। रोहित शर्मा और गिल ने टीम इंडिया को तेज शुरुआत दिलाई थी। उन्होंने पहले विकेट के लिए 13 ओवर में ही 97 रन जोड़ दिए थे। रोहित शर्मा (64) के आउट होने के बाद टीम इंडिया का कोई भी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर खास कर और पूरी टीम 208 रन पर सिमट गई। अक्षर पटेल ने 44 रन की पारी खेल कर टीम को जीत दिलाने की कोशिश की, लेकिन उनके आउट होने के बाद टीम इंडिया का कोई बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सका।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *