उदयपुर

शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सलका में सरस्वती साइकिल योजना अंतर्गत 94 साइकिल वितरित किया गया

Share this

शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सलका में सरस्वती साइकिल योजना अंतर्गत 94 साइकिल वितरित किया गया

उदयपुर। छत्तीसगढ़ शासन की सरस्वती साइकिल योजना के अंतर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सलका विकासखंड उदयपुर जिला सरगुजा की कक्षा नवमी अध्यनरत 94 छात्राओं को साइकिल वितरित ग्राम की जनप्रतिनिधियों के माध्यम से किया गया. उक्त कार्यक्रम में गांव के उप सरपंच एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे .

कार्यक्रम के मुख्य अतिथिश्री संतोष कुमार गुप्ता, विशिष्ट अतिथि उप सरपंच महिपाल सिंह, भरत लाल गुप्ता, खिलावन राम , कमलेश जायसवाल ,राकेश एवं नारायण उपस्थित रहे
कार्यक्रम का शुभारंभ माता सरस्वती की वंदना की पश्चात अतिथियोंका स्वागत पुष्प गुच्छ से किया गया. कार्यक्रम के प्रारंभ में स्वागत उद्बोधन आदरणीय प्राचार्य श्री बाल भगवान राम के द्वारा प्रस्तुत किया गया . जिसमें उन्होंने आए हुए अतिथियों का स्वागत करते हुए बताया कि विद्यालय में अध्यनरत 94 छात्राओं को आज साइकिल वितरित किया जाना है .तथा विद्यालय में इस वर्ष लगभग 640 विद्यार्थीअध्यनरत है .

तत्पश्चात समस्त अतिथियों के द्वारा अपने विचार प्रस्तुत किए गए .कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं में सरस्वती साइकिल योजना प्रभारी सुश्री मेरी बहालेन धान ,आशीष कुमार,रमेश कुमार, महेंद्र कुमार , तुलेश्वरी मरावी,संतोष कुमार,रोहित बंजारा ,कक्षानवी की छात्र-छात्राएं तथा शाला नायक मोनिका सक्रिय रूप से उपस्थित रहे. कार्यक्रम का सफल संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी ऋषि कुमार पांडे के द्वारा किया गया कार्यक्रम के समापन पर छात्राओं को मिष्ठान वितरण कर साइकिल प्रधान किया गया.

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *