(बीजापुर ब्यूरो) सम्मैया पागे | 12 अगस्त 2020 दिन बुधवार रात के दरम्यानी अज्ञात माओवादियों के द्वारा आवापल्ली – बासागुड़ा के मध्य मार्ग को खोद कर आवागमन अवरूद्ध कर दिया गया । सूचना पर पुलिस अधीक्षक बीजापुर कमलोचन कश्यप के दिशा निर्देशन में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस आवापल्ली विनोद मिंज के हमराह थाना आवापल्ली एवं कैम्प तिमापुर, आवापल्ली केरिपु 168 की टीम द्वारा तत्काल मौके पर पहुंच कर सुरक्षा के साथ मार्ग को मरम्मत कराया गया एवं आम जन के लिये आवागमन बहाल किया गया ।
- ← राणा प्रताप सिंह ठाकुर का निधन
- छत्तीसगढ़ में रोजाना सैंपल जांच क्षमता अब 11 हजार के करीब,176 कोविड केयर सेंटर्स में अभी 20,750 बिस्तर उपलब्ध →