प्रतापपुर

आकांछी ब्लॉक प्रतापपुर के सुदूरवर्ती ग्रामों में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

Share this

आकांछी ब्लॉक प्रतापपुर के सुदूरवर्ती ग्रामों में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

शहादत हुसैन की रिपोर्ट

सूरजपुर/प्रतापपुर।जिला कलेक्टर रोहित व्यास के निर्देशन एवं मुख्य चिकित्सा व स्वास्थ्य अधिकारी सूरजपुर के मार्गदर्शन पर बी.एम. ओ. डॉ विजय सिंह के नेतृत्व में आकांछी ब्लॉक प्रतापपुर के सुदूरवर्ती ग्रामों जजावल,गिरिया,गोरगी,पकनी, अंजनी,भुडूपानी,ढेलमेला , पंडोपारा में मौसमी बीमारियों के रोकथाम एवं नियंत्रण के उद्देश्य से स्वास्थ्य विभाग प्रतापपुर द्वारा चार चिकित्सा दलों का गठन करते हुए स्वास्थ्य शिविर एवं घर-घर जाँच करके ग्रामीणों का निःशुल्क चिकित्सा जांच, परीक्षण एवं दवा वितरण किया जा रहा है।

विदित हो कि छत्तीसगढ़ शासन द्वारा 27 जुलाई से 08 अगस्त तक जन समस्या निवारण पखवाड़ा अंतर्गत समस्याओं के निराकरण हेतु कारगर प्रयास किया जाना है, जिसके अंतर्गत आगामी 02 अगस्त 2024 को प्रतापपुर ब्लॉक के ग्राम जजावल में जिला स्तरीय समाधान शिविर के आयोजन का निर्देश कलेक्टर सूरजपुर द्वारा जारी किया गया था। जिसके परिपालन में संबंधित ग्रामों में पूर्व तैयारी अंतर्गत स्वास्थ्यगत समस्याओं के निराकरण हेतु ग्रामवार स्वास्थ्य शिविर व घर-घर बी.पी.,शुगर सिकलिंग जाँच, पेयजल शुद्धिकरण,मलेरिया जाँच, टी.बी. जाँच इत्यादि करते हुए स्वास्थ्य जागरूकता हेतु व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। चारो चिकित्सा दल द्वारा आयोजित स्वास्थ्य शिविर अंतर्गत कुल 248 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण व जाँच करते हुए निःशुल्क दवाईयां प्रदान किया गया। स्वास्थ्य शिविर में

शिविर में उपस्थित डाक्टरों व स्टॉफ के नाम

चिकित्सा दल के ए. एम.ओ. चिरायु डॉ शिव संतोष सिंह,डॉ प्रीतिलता सिंह, डॉ प्रीति मिश्रा,आर. एम. ए. कमलेश सोनी,एम एल.टी. प्रेम गुप्ता, फार्मासिस्ट दामिनी,संगीता, ए. एन. एम.लच्छमीवती,रामेश्वरी, मलेरिया टेक्निकल सुपरवाइजर उत्तरा महिलांगे, वरिष्ठ टी. बी. सुपरवाइजर रामबिलास, सेक्टर सुपरवाइजर ब्रिजिट केरकेट्टा,सी.एच. ओ. कीर्ति कर्ष, आर. एच. ओ. अमरशिला, सुदामा पैकरा, रीता सिंग उपस्थित थे। शिविर का योजना व प्रबंधन बी.ई.ओ. हाफ़िज़ अंसारी तथा बी.पी.एम सतीश श्रीवास्तव द्वारा किया गया।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *