देश दुनिया वॉच

1 अगस्त से बदल रहे क्रेडिट कार्ड से जुड़े नियम, इस बैंक के ग्राहकों को लगेगा बड़ा झटका..

Share this

अगस्त महीने की शुरुआत होने वाली है। इस महीने के पहले दिन यानी 1 अगस्त से फाइनेंस से जुड़े कई नियमों में बदलाव होने वाले हैं। इनमें से एक बदलाव का असर एचडीएफसी बैंक के क्रेडिट कार्डधारकों पर पड़ सकता है।

दरअसल, बैंक के क्रेडिट कार्डधारकों से अब थर्ड पार्टी पेमेंट ऐप्स के जरिए किए जाने वाले सभी रेंटल ट्रांजैक्शन पर रकम का 1% चार्ज वसूला जाएगा, जिसकी अधिकतम लिमिट 3,000 रुपये प्रति ट्रांजैक्शन है। बता दें कि PayTM, CRED, MobiKwik जैसे थर्ड-पार्टी पेमेंट ऐप का इस्तेमाल कर रेंटल ट्रांजैक्शन किया जा सकता है।

यूटिलिटी ट्रांजैक्शन की बात करें तो ₹50000 से कम के लेनदेन पर कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लगेगा। हालांकि, ₹50000 से अधिक के लेनदेन के लिए 1 प्रतिशत शुल्क लिया जाएगा। प्रति लेनदेन ₹3000 की लिमिट है। हालांकि, बीमा लेनदेन को इन शुल्कों से छूट दी गई है।

फ्यूल ट्रांजैक्शन की बात करें तो ₹15,000 से अधिक के लेनदेन के लिए 1 प्रतिशत शुल्क लिया जाएगा। इससे कम के लेनदेन पर कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लगेगा। ऐसे लेनदेन की अधिकतम सीमा ₹3,000 प्रति लेनदेन है।

CRED, PayTM आदि जैसे थर्ड पार्टी ऐप्स द्वारा किए गए लेनदेन के लिए 1% शुल्क लिया जाएगा। प्रति लेनदेन ₹3,000 की सीमा है। हालांकि, इंटरनेशनल एजुकेशन पेमेंट को इस शुल्क से बाहर रखा गया है। वहीं, स्टेटमेंट क्रेडिट या कैशबैक पर रिवार्ड भुनाने वाले ग्राहकों से ₹50 का चार्ज लिया जाएगा।

इसी तरह, रिवॉल्विंग क्रेडिट सुविधाओं का उपयोग करने वाले ग्राहकों से प्रति माह 3.75 प्रतिशत चार्ज लिया जाएगा। यह ट्रांजैक्शन की तारीख से तब तक लागू रहेगा जब तक कि बकाया राशि का पूरा भुगतान नहीं हो जाता।

किसी भी ऑनलाइन या ऑफलाइन स्टोर पर ईजी-ईएमआई विकल्प का लाभ उठाने के लिए ₹299 तक ईएमआई प्रोसेसिंग शुल्क देना होगा। इसके अलावा एचडीएफसी बैंक ने टाटा न्यू इन्फिनिटी और टाटा न्यू प्लस क्रेडिट कार्ड के लिए नियम बदल दिए हैं।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *