बिलासपुर वॉच

ट्रेन से भागे हुए मानसिक रोगी को डायल 112 की टीम ने ढूंढ कर परिजनों से मिलवाया

Share this

ट्रेन से भागे हुए मानसिक रोगी को डायल 112 की टीम ने ढूंढ कर परिजनों से मिलवाया

– सुरेश सिंह बैस
बिलासपुर।मानसिक रूप से रुग्ण एक युवक रीवां से जशपुर जाने के दौरान बिलासपुर रेलवे स्टेशन में अचानक ट्रेन से कूद कर भाग गया। परिजन उसे ढूंढते रहे, लेकिन वह नहीं मिला। प्रकरण की जानकारी मिलने पर डायल 112 पुलिस जो लगातार कठिन परिस्थितियों में सूझबूझ दिखाकर समस्याओं का निदान कर रही है।उसके पता हाजी में जुट गई, इसी बीच डायल 112 को सूचना मिली कि तोरवा क्षेत्र में स्थित रेलवे ऑफिस की छत पर एक युवक बैठा हुआ है और लोगों के कहने पर भी नीचे नहीं उतर रहा है। तत्काल मौके पर सुनील पटेल और जयेश कश्यप पहुंचे, जिन्होंने देखा कि करीब 22 साल का एक युवक रेलवे ऑफिस की छत पर बैठा हुआ है और नीचे नहीं उतर रहा है। देखने पर युवक की मानसिक स्थिति कुछ कमजोर नजर आई, यह वही युवक था जो ट्रेन से कूद कर भाग गया था। जिसे किसी तरह बातों में बहला फुसलाकर बड़ी मुश्किलों से नीचे उतारा गया। पूछताछ में वह अपना नाम तक नहीं बता पा रहा था।लगातार बात करने और अलग-अलग तरीके से पूछने के बाद पता चला कि युवक का नाम अमन है और उसका घर जशपुर जिले के ग्राम रोबना थाना कांसाबेल में है। इस जानकारी के आधार पर आरक्षक पटेल द्वारा जशपुर जिला के पुलिस कंट्रोल रूम से संपर्क कर युवक के परिजनों तक जानकारी पहुंचाई गई। एक घंटे के भीतर ही युवक के परिजनों की जानकारी मिल गई जो पिछले चार दिनों से अपने बेटे को जिले के आसपास ढूंढ रहे थे। और उसके नाम मिलने पर निराश होकर जशपुर लौट रहे थे लेकिन एक बार फिर से अपने खोए हुए बेटे की जानकारी मिलने पर फिर रायगढ़ जिले से वापस लौटने लगे। तब तक के लिए पुलिस ने युवक को तारबाहर निवासी उसके भाई के सुपुर्द कर दिया। डायल 112 ने जिस सूझबूझ से युवक को उसके परिजनों से मिलाया, उसके लिए एसपी ने भी उनकी सराहना करते हुए पुरस्कृत किया है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *