Thursday, September 19, 2024
मैनपुर

मुंनगाडीह नदी में आई बाढ़ से जन जीवन अस्त-व्यस्त

Share this

मुंनगाडीह नदी में आई बाढ़ से जन जीवन अस्त-व्यस्त

रतनपुर से वासित अली की रिपोर्ट

रतनपुर पाली मुख्य मार्ग में स्थित मुंनगाडीह ग्राम पंचायत बाजार चौक में भारी बारिश की वजह से नदी नाले ऊफान पर है बुधवार को भारी वर्षा होने के कारण दोपहर लगभग 3:00 बजे से मुंनगाडीह नाले में अचानक पानी का सैलाब आने से मुंनगाडीह बाजार के पास जितनी भी दुकानें हैं सभी पानी में डूब गए और वहीं पर स्कूल और छात्रावास भी पानी से पूरी तरह भर गया दुकानों के सामन नाले में बहते देखे गए इस तरह हुई अचानक भारी वर्षा से पूरा मुंनगाडीह क्षेत्र जल मग्न हो गया

 

और पूरी तरीके से पूरा क्षेत्र पानी से लबालब भर गया जिससे कई घरों में पानी घुस जाने से पूरा जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया, आसपास के लोग भारी संख्या में इस जल सैलाब को देखने पहुंचे थे लोगों का मानना है कि एक ही दिन में इतनी वर्षा पहली बार हुई जिससे इतनी तबाही क्षेत्र में मची है और कई गांव का संपर्क टूट चुका है कई सड़क पर पुल भी क्षतिग्रस्त हो चुके हैं अगर बारिश का कहर यूं ही बना रहेगा तो और भी तबाही होने की आशंका जताई जा रही है शासन प्रशासन को बाढ़ की स्थिति को देखते हुए अलर्ट रहना होगा ताकि लोगों की जान मार की रक्षा हो सके

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *