कोटा एसडीएम पहुंचे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रतनपुर में डायरिया और मलेरिया के मरीजों से की मुलाकात ग्रामीण क्षेत्रों में मच्छरदानी बांटने की हो रही तैयारी
रतनपुर से वासित अली की रिपोर्ट
रतनपुर…. रतनपुर क्षेत्र में डायरिया के मरीज पढ़ते ही जा रहे है शुक्रवार देर शाम तक खुटाघाट क्षेत्र के कंदईपारा में अचानक 22 लोगों को उल्टी दस्त की शिकायत होने लगी. जिसके बाद मरीजों को रतनपुर स्वास्थ्य केंद्र लाया गया.रतनपुर मे लगातार मिल रहे डायरिया के मरीज: रतनपुर क्षेत्र में डायरिया के मरीजों के मिलने का सिलसिला थम नहीं रहा है. 7 जुलाई से अब तक डायरिया के 367 मरीज रतनपुर में मिल चुके हैं. जिनका इलाज स्वास्थ्य विभाग ने किया. शुक्रवार को 33 से ज्यादा डायरिया के मरीज फिर से इस क्षेत्र में मिले हैं जिसमें अकेले कंदईपारा से 22 मरीज सामने आए हैं. बीते दिन इसी मोहल्ले से 50 से ज्यादा लोग डायरिया के चपेट में आ चुके हैं. बताया यह भी जा रहा है कि रतनपुर स्वास्थ्य सामुदायिक केंद्र मे 30 बेड में 42 मरीज भर्ती किए गए हैं.एक दिन में डायरिया के 33 नए मरीज मिले बिलासपुर स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार 12 दिन के अंदर विभाग ने 8900 घरों का सर्वे किया है, जिसमें 367 डायरिया मरीज मिले हैं. शुक्रवार को 33 नए मरीज सामने आए हैं. जिनमें से 20 मरीजों को दवाई देने के बाद कुछ देर ऑब्जरवेशन में रखने के बाद छुट्टी दे दी गई. लगातार ग्रामीण क्षेत्रों में भी कोटवारों से मुनादी व जन जागरूकता के लिए स्कूलों में भी जागरूकता रैली निकालकर लोगों को मलेरिया और डायरिया के लिए जागरूक किया जा रहा है
आज कोटा एसडीएम युगल किशोर उर्वशा ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि आस-पास कोई भी मरीज मिले या बीमारी के लक्षण दिखे तो आस पास के मितानिन व स्वास्थ्य विभाग से तत्काल संपर्क कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भेजे,
प्रशासनिक अधिकारी कर्मचारी ये सभी लगातार इस दिशा में काम कर रहे हैं और क्षेत्र पर नजर बनाए हुए हैं
उन्होंने बताया कि कि शुक्रवार को अचानक मरीज बढे़ हैं और सभी का इलाज हो रहा है. 10 बेड और बढ़ाई गई है इस प्रकार 40 बेड में इलाज हो रहा है, स्थिति काबू में हैं और डॉक्टरों की टीम काम कर रही है.
*एसडीएम कोटा युगल किशोर उर्वशा* ने लोगों से आग्रह किया है कि सतर्क रहें और साबुन से हाथ बार-बार धोएं और उबला हुआ पानी पिए साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें
और सुरक्षित रहें गांव क्षेत्र में किसी को भी उल्टी दस्त के लक्षण हो तो तत्काल कोटवार या मितानिन से संपर्क कर अपने क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मे डॉक्टरों की सलाह से इलाज कराएं और स्वच्छ रहे सुरक्षित रहें