*कोरोना से निपटने जिला प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद*
(सुकमा ब्यूरो ) | सुुुुकमा जिले में अब कोरोना के मरीज दिनों दिन कोरोना के मरीज सामने आते जा रहे हैं। मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए कलेक्टर श्री चंदन कुमार के निर्देशानुसार एकलव्य आदर्श विद्यालय, कुम्हाररास को कोविड केयर सेंटर के रूप में पूर्णतः तैयार कर लिया गया है। इस केयर सेन्टर में 248 मरीजों की देखभाल एक साथ की जा सकेगी। मरीजों को किसी भी तरह की परेशानी ना हो इसलिए हर कमरे में बिस्तर, कपबोर्ड सहित अन्य व्यवस्था भी उत्तम रखी गई है।
मरीजों को हर वक्त स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध हो इसके लिए विद्यालय परिसर में ही स्टाफ क्वार्टर भी निर्मित किए गए हैं जहां डॉक्टर, नर्स सहित सुरक्षाकर्मियों की भी रहने कि व्यवस्था की गई है। मेडिकल स्टाफ के लिए सर्व सुविधा युक्त कमरे उपलब्ध कराए गए हैं। मेडिकल तथा नान- मेडिकल स्टाफ के रहने के लिए 16 कमरों की व्यवस्था की गई है। वहीं स्वास्थ्य कर्मियों को संक्रमण से बचाने हेतु अलग से डोफिंग डोनिंग कक्ष बनाए गए है जहां मेडिकल स्टाफ, मरीजों के उपचार के बाद स्वयं को सैनिटाइज कर सकेंगे।
सुकमा जिला प्रशासन और स्वास्थय विभाग पहले से ही कोरोना संक्रमण के प्रति सजग, सतर्क और सुसज्जित है, जिले में कोरोना मरीजों को त्वरित उपचार मुहैया कराया जा सके इसलिए जिला अस्पताल में 130 बिस्तर का कोविड अस्पताल पहले से ही संचालित किया जा रहा है, जहां उन मरीजों का उपचार किया जा रहा जिनमें कोरोना संक्रमण के लक्षण साफ दिख रहे हो, कोविड अस्पताल में 6 बेड के आईसीयू सहित कोविड लक्षण के साथ किसी अन्य बीमारी से ग्रस्त मरीजों के लिए 8 बेड के एच डी ओ की व्यवस्था भी है।
वहीं लक्षण रहित मरीजों की देखभाल के लिए नवा बिहान में 57 बिस्तर केयर सेंटर का संचालन पहले से ही किया जा रहा है, अब एकलव्य कोविड केयर सेंटर में भी मरीजों कि देखभाल की जा सकेगी। इन कोविड केयर सेंटर में मरीजों के लिए 24 घंटे स्वास्थय कर्मियों, सुरक्षाकर्मियों और अन्य मेडिकल सुविधाओं जैसे एम्बुलेंस इत्यादि की उपलब्धता स्वास्थ्य विभाग द्वारा सुनिश्चित कि जा रही है। इसके अलावा 250 बेड के दो नए कोविड केयर सेंटर भी बनाए जा रहे हैं ताकि कोरोना पॉजिटिव मरीजों का इलाज और देखभाल जिले में ही किया जा सके।
कलेक्टर श्री चंदन कुमार ने कहा कि जिले वासियों को घबराने कि जरूरत नहीं है, कोरोना से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग पहले से ही तैयार है और आवश्यक संसाधनों की उपलब्धता भी है, नए कोविड केयर सेंटर से अब और भी ज्यादा मरीजों को एकसाथ स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराई जा सकेगी। उन्होंने आम जन से अपील करते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु शासन द्वारा जारी आवश्यक दिशा निर्देशों का पालन सख्ती से करे, बाहर जाते समय मुंह को मास्क से जरूर ढांके, साथ ही सैनिटाइजर का भी उपयोग करें।