
रायपुर।कोल लेवी घोटाला और महादेव सट्टा के मामले में आज कोर्ट में बड़ी सुनवाई होगी, सूत्रों के मुताबिक महादेव सट्टा ऐप्प मैं 6500 पन्ने का चलन पेश होगा और का लेवी घोटाले में 10000 पन्ने का चलन पेश होगा।कोल लेवी वसूली मामले में सूर्यकांत तिवारी और समीर बिश्नोई की पेशी हुई थी कोयला घोटाले में सौम्या चौरसिया और रानू साहू की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पेशी हुई थी, जानकारी के मुताबिक कल ही कोल लवी मामले में चालान पेश होना था पर नहीं हो सका। आपको बता दें कि सूर्यकांत तिवारी और समीर विश्नोई सहित अनेक लोगों को एड ने 2022 अक्टूबर में गिरफ्तार किया था इसके बाद इस मामले में सीएम के नाम से चर्चित सौम्या चौरसिया को भी मनी लॉन्ड्रिंग मामले में 2 दिसंबर 2022 को गिरफ्तार किया गया था तभी से रायपुर सेंट्रल जेल में बंद है। दरअसल 2023 में छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार आने के बाद ED की रिपोर्ट के आधार पर एसीबी और ई ओ डब्ल्यू यू ने सौम्या चौरसिया और रानू साहू को रिमांड पर लेकर लंबी पूछताछ की थी। वहीं दूसरी और महादेव सट्टा ऐप्प से जुड़े मामले में भी आज चालान पेश होने की संभावना है बीते गुरुवार को महादेव सट्टा ऐप्प मामले में गिरफ्तार बर्खास्त आरक्षक सहदेव यादव की कोर्ट में पेशी थी।