भूपेश बघेल द्वारा लोकसभा अध्यक्ष को चिट्ठी लिखना महज एक ड्रामा है, हिम्मत है तो सौम्या चौरसिया के बारे में बोल के दिखाएं – भाजपा प्रवक्ता संदीप शर्मा
रायपुर।भूपेश बघेल द्वारा महादेव एप घोटाले पर लोकसभा स्पीकर को कार्यवाही की मांग करने पर वरिष्ठ भाजपा नेता व प्रदेश प्रवक्ता संदीप शर्मा ने भूपेश बघेल को दी चुनौती।
हिम्मत है तो सौम्या चौरसिया के बारे में बोल के दिखाए,आपकी सरकार में हुए तमाम घोटालों का पर्दाफाश हो रहा है, हर दिन नए सबूत मिल रहे है जमीन के अंदर से नकली होलोग्राम खोद के निकाले जा रहे है,संतोष पांडे जी से आप चुनाव हार चुके है अब आपकी ड्रामेबाजी नही चलेगी।