रायपुर वॉच

आदित्य विद्या मंदिर में ग्रीन दिवस मनाया गया

Share this

आदित्य विद्या मंदिर में ग्रीन दिवस मनाया गया

वीरेन्द्र साहू रायपुर :- विद्यालय परिसर में आदित्य विद्या मंदिर के छात्र, छात्राओं ने पेड़, अंगूर, आम, केला, सब्जी आदि तरह तरह के फल ,वृक्ष और सब्जियों की प्रदर्शनी बनकर बच्चे ग्रीन दिवस मनाई है।जिसमे शाला परिवार के डायरेक्टर पवन साहू, प्राचार्य कौर मैडम, व्यवस्थापक सिन्हा सर, भारती साहू मैडम, क्लास टीचर ममता पाल मैडम, लक्ष्मी साहू मैडम, यादव मैडम, ममता मैडम, किशन पटेल सर आदि विद्यालय परिवार के सदस्यों द्वारा मनमोहक दृश्य प्रस्तुत किया है। एक तरफ छत्तीसगढ़ सरकार भी राज्य को हरा भरा करने के लिए पेड़ लगवा रही है।दूसरी तरफ आदित्य विद्या मन्दिर भी शिक्षा के साथ साथ हरा भरा राज्य करने लोगो को जागरूक कर रही हैं।जिसके लिए सुबह से मैडमों द्वारा भागम भागकर तैयारी की जा रही थी।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *